Sunday 16 August 2020

जानिए मंदिरों में घंटी क्यों बजाते है।



वैज्ञानिकों केहना कि जब मंदिरों में घंटी बजाई जाती है तब वातावरण में कंपन पैदा होता है, जो  वायुमंडल के कारण काफी दूर तक जाता है।
इस कंपन का फायदा यह है कि इसके संपर्क में आनेवाले सभी जीवाणु - विषाणु और सूक्ष्म जीव सभी नष्ट हो जाते है इस कारण अपने आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है। घंटी बजाने से देवी देवताओं के समक्ष आपकी हाजरी लग जाती है। 
मान्यता के अनुसार घंटी बजाने से देवी देवताओं की मूर्तियों में चेतना जागृत हो जाती है जिससे आपकी पूजा और आराधना काफी प्रभावशाली और फलदायक बन जाती है।
घंटी की मनमोहक और कर्ण प्रिय  ध्वनि में और मस्तिष्क को अध्यात्म भाव की और ले जाने का सामर्थ्य रखती है।

1 comment: