* जब हम किसी व्यक्ति का चेहरा गौर से देखते है उस वक्त हम अपने दिमाग का दाया भाग इस्तेमाल करते है।
* मनुष्य के दिमाग में दर्द कि कोई नस नहीं होती, इसलिए वह कोई दर्द महसूस नहीं कर सकता।
* सर्जरी से हमारा आधा दिमाग हटाया जा सकता है, और इससे हमारी यादों पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।
* जब आप जाग रहे होते है तब आपका दिमाग 10 से 23 वोल्ट की विद्युत ऊर्जा छोड़ता है जो एक बिजली के बल्ब को भी जला सकती है।
* 5 वर्ष कि आयु तक दिमाग का 95% विकास होता है और 18 वर्ष कि आयु तक 100% हो जाता है। उसके बाद रुक जाता है।
* हमारा दिमाग 75% पानी से बना होता है।
* हमारे दिमाग कि राइट साइड अपनी बॉडी के लेफ्ट साइड को और दिमाग कि लेफ्ट साइड बॉडी के राइट साइड को कंट्रोल करती है।
आज का Gk आपको कैसा लगा जरूर बताइए।
www.emilykid.com
ReplyDeleteNice
ReplyDelete