Wednesday 19 August 2020

डर (Phobia) से जुड़ी कुछ बातें

मनोवैज्ञानिकों द्वारा 400 अलग अलग तरह के Phobia (डर) बताएं गए है।

* किसी संत - साधु, पादरी को देखकर होने वाले डर को "Papaphobia" केहते है।

*Phobia होने के डर को  "Phobophobia" कहते है।

* मोबाइल फोन के बिना रहने से और Signal ना मिलने से होने वाले डर को "Namophobia" कहते है।
* किसी सुंदर लड़की को देखकर होने वाले डर को "Caligynephobia" कहते है।

* जब आपका बियर का ग्लास खाली हो जाता है और उसके बाद आपके अंदर जो डर मेहसूस होता है उसे "Cenosillicaphobia" कहते है।

* जब आपको लगता है कि ज्यादा खुश होने से भविष्य में कुछ दुखद न हो जाए उस डर को "Cherophobia" कहते है।

* किसिके प्यार में पड़ने के डर को "Philophobia" कहते है।



1 comment: